जबलपुरमध्य प्रदेश
गुड केयर बाय कलेक्टर व्यवस्था: 9 माह से परेशान महिला को तत्काल मिली संबल योजना की राशि

जबलपुर, यशभारत। । काल करे सो आज कर, आज करे सो अब के तर्ज पर केयर बाय कलेक्टर जिले में बहुत तेजी से कार्य कर रहा है जिसके फल स्वरुप आम नागरिकों की शिकायतों का तात्पर्य निराकरण हो रहा है संबल योजना की राशि विगत 9 माह से ना मिलने से परेशान सोनल सोनी ने केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सएप नंबर 75879 70500 पर मैसेज करते हुए बताया कि 19 नवंबर 2021 को एल्गिन हॉस्पिटल में मुझे पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई जिसके लालन पालन करने के लिए आवश्यक चीजों की जरूरत आन पड़ी। मुझे संबल योजना के तहत राशि प्राप्त नही हुई है कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि तत्काल राशि परिवार को पहुंचाई जाए जिसके फलस्वरुप सोनल सोनी के भारतीय स्टेट बैंक खाते में 11000 की राशि प्राप्त हुई।