गुजरात से करोड़ो के जेवरात चुराकर भाग रहे नौकर गिरफ्तार : पुराने बस स्टैण्ड में पकड़े गए 2 आरोपी, नकदी सहित करोड़ो के आभूषण बरामद
रीवा। गुजरात के सूरत उमरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मील व्यापारी के यहां रहे नौकरों ने तीन दिन पहले नकदी व करोड़ों रुपए के जेवरात पार कर दिए थे। जिसके बाद गुजरात के उमरा थाना में मील व्यापारी ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी। गुजरात पुलिस आरोपियों का पीछा कर उनकी तलाश कर रही थी। जिसके बाद रीवा के पुराने बस स्टैण्ड में आरोपी पुलिस के हाथ लग गए।
जानकारी के मुताबिक गुजरात पुलिस ने रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह से पूरी घटना सांझा की थी, जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने पुराने बस स्टैण्ड में बस चालक व परिचालक की मदद से दो आरापी कर्मचारियों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी बिहार के मधुवनी के है, जिनके कब्जे से पुलिस ने तीन लाख रुपए नकद व करोड़ो रुपए कीमत के सोने चांदी के कीमती आभूषण बरामद किए है।
पकड़े गए आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गुजरात पुलिस के सुपुर्द किया है, जिसके बाद गुजरात पुलिस नकदी, जेवरात सहित आरोपी को अपने साथ ले गई है।
घटना के संबंध में सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात प्रदेश के सूरत जिले के व्यापारी ने उमरा थाना में नौकर के खिलाफ आभूषण व नकदी चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद गुजरात पुलिस ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस टीम ने बस के चालक व परिचालक की मदद से आरोपी नौकर देव चंद्र कुमार राय पिता देवेंद्र कुमार राय 22 वर्ष निवासी ग्राम अमोझा थाना फूलपरास मधुवनी बिहार व मुनानचंद्र कुमार राय पिता उमेश राय 20 वर्ष को पकड़ लिया, जिनके कब्जे से चोरी किए गए जेवरात व नकदी बरामद की गई है।