जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
गाली-गलौज करने से किया दबंगों ने मुंह तोड़ दिया
मदन महल पुलिस ने मामला कायम कर जांच में लिया

जबलपुर। महल महल थानान्तर्गत गंगासागर में दो दबंगों ने युवक का जीना दूभर कर दिया है। छोटी छोटी बातों को लेकर दोनों अक्सर ही उसे जातिगत रूप से अपमानित कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिनसे त्रस्त होकर पीडि़त ने उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि गंगा सागर में रहने वाले मनीष ठाकुर का क्षेत्र में रहने वाले हिमांशु यादव और राधेस्याम बंजारा से विवाद चल रहा है। इसी खुन्नस के चले दोनों अक्सर ही मनीष को डराते धमकाते रहते हैं। बीती रात बी हिमांशु और राधेस्याम मनीष के घर के सामने जाकर गाली गलौच करने लगे। मनीष ने बाहर निकालकर जब विरोध किया तो दोनों ने उसे हाथ घूसों से पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए वहाँ से चले गए। घटना के बाद पीडि़त ने थाने पहुँच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई।