गांधी प्रतिमा के सामने मौन प्रदर्शन : पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पर भाजपाईयों में आक्रोश

जबलपुर, यशभारत। पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर अब पंजाब की चन्नी सरकार को आड़े हाथों लिया जा रहा है। एक तरफ जहां अनेक दलों के लोग इसे घटिया राजनीति का उदाहरण बता रहे है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी इस घटना को सोची-समझी साजिश के तहत किया गया कृत्य बता रही है। जिसको लेकर कल युवा मोर्चा द्वारा एक विशाल मशाल जुलूस निकालकर चन्नी सरकार से इस्तीफे की मांग भी की गई थी, वहीं आज शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की नगर इकाई द्वारा टाउन हॉल में गांधी प्रतिमा के सामने मौन प्रदर्शन किया गया।
सोची समझी रणनीति
मौन प्रदर्शन के दौरान सांसद राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने मोदी विरोध को लेकर अपना स्तर इतना गिरा लिया है कि एक सोची समझी रणनीति के तहत उनकी सुरक्षा को प्रभावित किया गया। इस अवसर पर सभी भाजपाईयों ने एक स्वर होकर चन्नी सरकार के इस्तीफे की मांग करते हुए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लम्बी उम्र की भगवान से प्रार्थना की। इस मौके पर सांसद राकेश सिंह, जिला प्रभारी विरेन्द्र गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, केंट विधायक अशोक रोहाणी, पूर्व महापौर स्वाति सदानंद गोडबोले, पूर्व निगम अध्यक्ष सुमित्रा वाल्मीकि, आशीष दुबे, पूर्व एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल, भाजपा डॉ. श्यामाप्रसाद मुकर्जी मण्डल के उपाध्यक्ष जगन पिल्ले उपस्थित रहे।