गरीब का अनाज डकार रहे दलाल : मदनमहल पुलिस ने पकड़ा मिनी ट्रक, राशन का माल लेकर जा रहा था बेंचने

जबलपुर, यशभारत। गरीबों को मिलने वाले राशन पर दलाल का कब्जा है। जो सेल्समैनों से माल खरीदकर बाजारों में धड़ल्ले से बेंचकर मुनाफा कमा रहे है। तो वहीं दूसरी ओर गरीब दो जून रोटी को भी मोहताज है। जिसका एक मामला आज गुरुवार को उस समय सामने आया जब मदनमहल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मिनी ट्रक में अनाज ढो रहे एक आरोपी को दबोच लिया। जिससे पूछताछ जारी है।
एसआई कनक सिंह बघेल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि दमोहनाका रोड से एक मिनी ट्रक निकल रहा है। जिसमें राशन का अनाज लोड है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 20 एलबी 0749 को दमोहनाका चौक में रोक लिया।
पूछताछ में नहीं पता पा रहा जानकारी
पुलिस ने बताया कि मिनी ट्रक को रोककर जब चालक सुभम बर्मन निवासी क्रेशर बस्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि अनाज को मिनी ट्रक में लोड कर छोटा फुहार से आ रहा हूं और गढ़़ा में माल को उतारना है। लेकिन जब पुलिस ने गढ़ा की दुकान का पता पूछा तो युवक बहक गया। जिसके बाद मामला संदिग्ध है। पुलिस ने कहा कि पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल चालक से पूछताछ जारी है।