गरिमा के साथ शुरू हुआ दशहरा चल समारोह, 7.30 बजे सुभाष चौक पहुंचे रावण महाराज, बजरंगबली की प्रतिमा भी जुलूस में शोभायमान
कटनी। असत्य पर सत्य की जीत के महापर्व विजयादशमी के अवसर पर आज कटनी में परम्परानुसार चल समारोह निकाला जा रहा है। शाम ठीक 7 बजे गोलबाजार रामलीला कमेटी के रावण महाराज की अगुवाई में दशहरा चल समारोह शुरू हुआ। इसके पीछे राम दल के साथ ही घंटाघर रामलीला कमेटी के हनुमान जी की प्रतिमा जुलूस में शामिल थी। चल समारोह में झंडा बाजार, सुभाष चौक दुर्गा उत्सव समिति सहित कई अन्य समितियों की प्रतिमाएं शामिल रहीं। चल समारोह देखने के लिए बड़ी संख्या में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से लोगो का हुजूम जुलूस मार्ग पर है। जुलूस में गोलबाजार रामलीला कमेटी के भरत अग्रवाल, रवि खरे, दीपक सोनी, राजेन्द्र सोंधिया, राकेश अग्रवाल, अश्वनी गौतम, महेश शुक्ला, शरद अग्रवाल, अंतिम गुप्ता एवं घंटाघर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, राजाराम यादव, गिरधारी लाल स्वर्णकार, प्रियदर्शिन गौर, करन सिंह चौहान, अमित शुक्ला, राकेश द्विवेदी, मौसूफ़ अहमद, रजनी वर्मा, रुक्मिणी पांडे, गोल्डन पांडे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति रही।