बाघ के हमले से चरवाहे की मौत: दहशत का माहौल, पुलिस और वन अमला कर रहा जांच
सिवनी यश भारत:-जिले के आदिवासी बाहुल्य विकास खण्ड कुरई के अंतर्गत आने वाले चिखली ग्राम के समीप लगे जंगल मे बाघ के हमले से एक की 22 वर्ष के युवक की मौत हो गई है। जिसके बाद वन अमला व पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार कुरई ब्लाक अंतर्गत पेंच टाइगर रिजर्व से लगा गांव चिखली में मवेशी चराने गए एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। जहां बाघ के हमले से आदित्य पिता यादव राव चावरे उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चिखली की मौत हो गई। जब काफी देर युवक घर नही आया तो परिजन उसे ढूंढते जंगल पहुंचे जहां युवक मृत अवस्था मे मिला।
घटना की जानकारी लोगो ने पुलिस और वन विभाग को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं वन अमला घटनास्थल पहुंचा जांच कर रहा है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा बना शव पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरई भेजा है।
कुरई थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया कि मवेशी चराने गए एक युवक की बाघ के हमले से मौत की जानकारी मिली थी। घटनास्थल में पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।