जबलपुरमध्य प्रदेश
गन्ना दुकान संचालक ने कुल्हाड़ी का वेत मारकर ग्राहक को किया घायल

जबलपुर यश भारत |बरेला के गौर चौकी में गन्ना दुकान संचालक ने कुल्हाड़ी का बैट मार कर ग्राहक को लहूलुहान कर दिया दरअसल ग्राहक ने दुकानदार से बिना पूछे बर्फ निकाल लिया था जिसके बाद आक्रोशित दुकान संचालक ने ग्राहक का सिर फोड़ दिया जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा पुलिस ने शिकायत के बाद मामला कायम कर जांच में लिया है |
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गौरैया घाट में रहने वाला दिनेश पटेल गन्ना जूस सेंटर की दुकान संचालित करता है जिसकी दुकान में गौर से दुआ में रहने वाला राजा से गन्ने का जूस पीने गया था लेकिन उसे क्या पता था की दुकान से बर्फ निकालने के बाद दिनेश पटेल उसका सर फोड़ देगा पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है|