कटनीमध्य प्रदेश

गणेशोत्सव : चलित विसर्जन कुंड सुविधा का नागरिकों को मिला लाभ, महापौर के नवाचार की हो रही प्रशंसा

IMG 20250907 152800
Oplus_0

कटनी, यशभारत। नगरवासियों को पहली बार दो सुसज्जित चलित विसर्जन कुंड की सुविधा उपलब्ध कराने के महापौर प्रीति संजीव सूरी के सराहनीय नवाचार की नगर मे चारों ओर मुक्तकंठ से प्रशंसा की जा रही है। इस पहल से न केवल गणेश प्रतिमाओं का पर्यावरण अनुकूल विसर्जन संभव हुआ, बल्कि नदियों और तालाबों के जल प्रदूषण पर भी नियंत्रण हो सकेगा। नागरिकों ने महापौर के इस प्रयास को सुविचारित और जनहितैषी कदम बताते हुए कहा कि इससे सफाई व्यवस्था और धार्मिक आयोजनों की गरिमा दोनों को सुरक्षित रखा जा सकेगा।
महापौर श्रीमती सूरी ने बताया कि नगर निगम प्रशासन द्वारा चलित विसर्जन कुंड के माध्यम से नगरीय क्षेत्र के अलावा उपनगरीय क्षेत्र के नागरिकों को भी इसकी सुविधा पहुंचाने का कार्य किया गया। इस सेवा के माध्यम से श्रद्धालुओं को विसर्जन के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी और नगर में स्वच्छता व सुव्यवस्था बनी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button