कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण

कटनी, यशभारत। जिले में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह परंपरागत गरिमा के साथ मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन ग्राउंड झिंझरी में आयोजित होने वाले जिले के मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर अवि प्रसाद होंगे । इस मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री प्रसाद ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। इसके बाद कलेक्टर श्री प्रसाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन करेंगे।

 

जिले का मुख्य समारोह स्थानीय झिंझरी पुलिस ग्राउंड में सुबह 9 बजे से आयोजित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति पर आधारित झांकियां निकाली जाएंगी। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के भव्य आयोजन की तैयारियां जारी है। जिले के समस्त शासकीय कार्यालयोंए शिक्षिण संस्थाओं में कार्यालय प्रमुख ध्वजारोहण करेंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट भवन सहित समस्त शासकीय भवनों में आकर्षक विद्युत साज सज्जा की जायेगी।साथ ही देर शाम भारत पर्व के तहत देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी।

Related Articles

Back to top button