जबलपुरमध्य प्रदेश
गढा में 2, गोसलपुर में 1 बाइक चोरी : नकली चाबी लगाकर उड़ा रहे वाहन, पुलिस खोज रही सुराग
जबलपुर, यशभारत। चोरों के हौसले इनदिनों सांतवे आसमान पर है। जिसके चलते गढ़ा से दो बाइक और गोसलपुर से एक बाइक चोरी हो गई। दोनों ही वाहन चोरों ने नकली जाबी का इस्तेमाल कर, वाहनों को उड़ाकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि गोसलपुर निवासी संदीप कोरी गोसलपुर मिढ़ासन निवासी है। जिसकी डीलक्स बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएफ 6711 गोसलपुर से ही चोरी हो गई। तो वहीं गढ़ा से भी दो टूव्हीलर पार हो गईं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, छानबीन कर रही है।