गढ़ा से 15 साल का शुभम तीसरी बार घर से भागा, मानसिक बीमार है…: परिजनों ने कहा- वह जान से प्यारा है, हम उसे छोड़ नहीं सकते
जबलपुर, यशभारत। गढ़ा शाहीनाका से पांचवी में पढऩे वाला 15 साल का शुभम घर से तीसरी बार गायब हो गया। दादी ने रोते हुए बताया कि वह पूरे घर की जान है, तीन भाईयों में केवल वही उनके पास रहता है, दो भाई मां के साथ रहते है, क्योंकि मां घर छोड़कर मायके माढ़ोताल में रहती हैं। बालक मानसिक बीमार है, लेकिन वह बोलता है, ऐड्रेस भी बता देता है….हम उसे छोड़ नहीं सकते। जिसकी शिकायत थाना गढ़ा में करीब एक महिने पहले की थी, लेकिन अभी तक मासूम का पता नहीं चल सका है।
जानकारी अनुसार गनेश बाई ने बताया कि उनका नाती शुभम चौधरी उम्र 15 साल पिता मनोज चौधरी शाही नाका गढ़ा चौधरी मोहल्ला का निवासी है। मामला 31 मई 2022 का है। एक महिने बीत जाने के बाद भी मासूम का पता नहीं चल सका है। जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने थाना गढ़ा में दर्ज करवाई थी। दादी ने कहा कि उनके नाती का किसी ने अपहरण कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दो बार घर से बिना बताए हो गया था गायब
पीडि़ता दादी ने बताया कि उनका नाती पहले भी दो बार घर से बिना बताए गायब हो चुका है, लेकिन बाद में मिल गया था। यह तीसरी बार है जब वह दुकान से कुरकुरे खरीदने गया था, जहां से फिर लौटकर घर नहीं आया।
बालक को कर रहे ट्रेस
गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि बालक के पास मोबाइल नहीं है, जिस कारण ट्रेस नहीं हो पा रहा है। जल्द ही ट्रेस कर दस्तयाब कर लिया जाएगा।