जबलपुरमध्य प्रदेश
गढ़ा में सट्टा-जुआ फड़ हो रहे संचालित : 7 आरोपियों से 16 हजार जब्त
जबलपुर, यशभारत। गढ़ा के मुजावर मोहल्ला और बीड़ी कारखाना में दबिश देते हुए पुलिस ने सट्टा व जुआ खेलते हुए 7 आरोपियों को दबोच लिया। जिनके कब्जे से 16 हजार रुपए बरामद किए गए है।
थाना प्रभारी गढ़ा राकेश तिवारी ने बताया कि सूचना मिली कि मुजावर मोहल्ला ट्रांसफ ार्मर के पास सट्टा पट्टी लिखी जा रही है। जिसके बाद दबिश देते हुए शफ ीक खान 39 वर्ष निवासी काजी मोहल्ला गढाए , अरविन्द ठाकुर 51 वर्ष निवासी महेशपुर, नवीन नैय्यर 32 वर्ष निवासी आमनपुर को गिरफ्तार कर 10 सट्टा पट्टी एवं नगद 13645 रूपये जब्त किए। इसी प्रकार बीड़ी कारखाने के पास दबिश देते हुये 4 जआरियों से 2 हजार 565 रूपये जब्त किए गए।