गढ़ा में लाखों की सट्टा पट्टी जब्त : 3 आरोपियों से मिले 44 हजार, सरगना फरार, अब लिंक तलाश रही पुलिस
जबलपुर, यशभारत। गढ़ा थाना अंतर्गत गुप्ता नगर में पुलिस ने दबिश देकर तीन सटोरियों से लाखों की सट्टा पट्टी जब्त की है। आरोपियों की तलाशी लेने पर पुलिस को 44 हजार 700 रूपये मिले है। तीनों पर कार्रवाई करते हुए अब पुलिस लिंक तलाश रही है। पुलिस को अंदेशा है कि पकड़े गए सटोरिए गुर्गें है और खेल का सरगना कोई और है। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को सूचना मिली कि गुप्ता नगर में मजार के पास विजय यादव उर्फ लंगड़ा , अज्जू यादव एवं नीरज बैरागी उर्फ डीके बड़े स्तर पर सट्टा पट्टी लिख रहे हैं। सूचना पर आदेशित किए जाने पर नगर पुलिस अधीक्षक कैंट शशांक के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी प्रेमसागर प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन एवं थाना गढ़ा की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर नीरज बैरागी उर्फ डीके 41 वर्ष निवासी जेडीए कालोनी तिलवारा, अजय उर्फ अज्जू यादव 52 वर्ष , विजय उर्फ लंगड़ा यादव 60 वर्ष दोनों निवासी गढ़ा को दबोचकर तीनों सटोरियो की तलाशी लेने पर केलकुलेटर, लाखों की सटटा पट्टी, 20 पर्ची बुक एवं 44 हजार 700 रूपये जब्त करते हुये कार्यवाही की गईं।