गढ़ा में मासूम की दर्दनाक मौत : आश्रम में खेल रहे ज्वेलर्स दुकान संचालक के बालक पर गिरा लोहे का भारी गेट, क्षेत्र में हड़कंप
जबलपुर, यशभारत। आश्रम में खेल रहे 12 वर्षीय बालक पर लोहे का भारी गेट गिर गया। बालक गेट के वजन से बुरी तरह लहूलुहान हो गया। जब तक अस्पताल पहुंचाया गया, उसकी सांसें थम चुकी थीं। मौत की खबर पाकर पूरा परिवार सदमे में है। माता-पिता बदहवास होकर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि उनके कलेजे का टुकड़ा एकाएक उन्हें इस तरह छोड़कर चला गया।
जानकारी अनुसार घटना गढ़ा बाजार बड़े जैन मंदिर स्थित आश्रम में हुई। जहां रोजाना की तरह गढ़ा निवासी राजीव जैन के बेटे अविरल जैन (12) बच्चों के साथ खेल रहा था। शाम लगभग साढ़े पांच बजे आश्रम का गेट अविरल पर जा गिरा। अविरल उसके नीचे दब गया और चींख पुकार मच गई। खून से लथपथ अविरल को गेट के नीचे दबा देख सभी सकते में आ गए। जैसे-तैसे गेट को हटाकर अविरल को निकाला गया। उसके शरीर से लगातार खून बह रहा था। स्वजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने परीक्षण पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही गढ़ा थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मरचुरी में रख दिया गया।
लाडले को देख माता-पिता हुए बदहवास
अविरल की मौत की जानकारी जैसे ही उसकी मां नेहा जैन को लगी, तो वह बदहवास हो गई। उसे यकीन ही नहीं हो रहा था, कि जिस बेटे को चंद पल पहले उसने सही सलामत हंसते, खिलखिलाते हुए देखा था, वह अब इस दुनिया में नही रहा। वह बार-बार बेटे को पुकार रही थी। कुछ ऐसा ही हाल अविरल की मौत ने पिता राजीव जैन का है। वे किसी तरह अपने आंसू रोककर हिम्मत बंधाने की कोशिश करते रहे। अविरल के पिता की गढ़ा बाजार में सोने-चांदी के आभूषण की दुकान है।