गढ़ा में चोरों का कारनामा : खिलौने की दुकान लगाए था परिवार, सूना मकान चोरों ने कर दिया साफ
सोने-चाँदी के जेवरात सहित नगद 10 हजार ले उड़े, पुलिस जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा के छुई खदान का रहवासी परिवार खिलौने और फुग्गे की दुकान लगाकर दो जून की रोटी का जुगाड़ करता था, दरमियानी रात पूरा परिवार दुकान लगाकर ग्राहक का इंतिजार कर रहे थे, तभी उनके सूने मकान पर धाबा बोलते हुए चोरों ने सोने-चाँदी के जेवरात सहित 10 हजार नगदी की रकम पार कर, रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
वीरेन्द्र तिवारी एसआई गढ़ा पुलिस ने मामले की जानकारी देेते हुए बताया कि मनोज चौरसिया पिता अन्नी लाल चौरसिया के सूने मकान के दरबाजे का ताला तोड़कर चोरों ने घर में रखी सोने की झुमकी, चाँदी की पायल व अन्य जेवरात सहित 10 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है।
लुट गयी गाढ़ी कमाई
पीडि़त मनोज चौरसिया फुटपाथों में यहां-वहां खिलौने, फुग्गे की दुकान लगाते है।
उनके इस काम में पूरा परिवार सहयोग करता है। ताकि परिवार को दो निवाले मिल सकें। दरमियानी रात पूरा परिवार गुलौआ चौक में अपनी दुकान लगाए थे और वहां चोरों ने मकान का सामाना साफ कर दिया। जिसके बाद पीडि़त परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि इतनी महंगाई में उनकी गाढ़ी कमाई से खरीदे हुए जेवरात और पैसे अब नहीं रहे। पुलिस सीसीटीव्ही खंगाल रही है।