गढ़ा में चरित्र संदेह पर पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा: मृत समझकर घर से निकला और झूल गया फांसी पर

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा की इंद्रा बस्ती में सिरफिरे पति ने चरित्र संदेह पर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने के लिए कुल्हाड़ी से कई वार किए और मरणासन्न हालत में घर में छोड़कर भाग गया और बाहर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची गढ़ा पुलिस ने मृतक के शव को पीएम हेतु भेजते हुए जांच में लिया है।

गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि गढ़ा निवासी कल्लू बर्मन उम्र 48 वर्ष पेशे से सिघांड़ा का धंधा कर अपना जीवन यापन करता था। दरमियानी रात करीब दो बजे पत्नी भागवती बाई बमज़्न उम्र 45 वषज़् से उसका झगड़ा हो गया। मृतक शुरु से ही पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था।
कुल्हाड़ी से किए कई वार
पुलिस ने बताया कि कल्लू बर्मन का पुत्र दिप्पू उर्फ राहुल बर्मन महाकाली के जुलूस में गया था। दरमियानी रात घर वापस आया तो देखा कि माता-पिता झगड़ा कर रहे है। उसने पिता को समझाने की बहुत कोशिश की, इसी बीच कल्लू बर्मन ने पत्नी भागवती बाई पर घर में रखी कुल्हाड़ी से अनेक वार किए। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी और तडफ़ ने लगी। जिसे घर में ही छोड़कर कल्लू बर्मन मौके से फरार हो गया।

बेटे ने पहुंचाया मां को अस्पताल
दरमियानी रात हुए झगड़े में जब बेटे ने अपनी मां को लहूलुहान हालत में तडफ़ते हुए देखा तो तुरंत एक निजी अस्पताल में भतीज़् करवाया और रात में ही गढ़ा थाने पहुंचकर अपने पिता के खिलाफ एफआईआर दजज़् करवाई।
पत्नी को मरा समझकर झूला फांसी पर
इधर घर से फरार हुआ कल्लू बर्मन ने इंद्रा बस्ती में एक पेड़ से लटककर, गमछे का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। जब सुबह लोगों ने प्रौढ़ को लटका हुआ देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।