गढ़ा के दुर्गावति किले में चाकूबाजी : किला घूमने गए युवकों को उनसे आगे चलने की बात को लेकर बढ़ा विवाद
जबलपुर, यशभारत । थाना गढ़ा अंतर्गत रानी दुर्गावति के किले में दो युवकों को दबंगों ने इसलिए चाकू घोंप कर लहूलुहान कर दिया कि वह किले में उसने आगे क्यों चल रहे है। जब पीडि़त ने आरोपियों को समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने गाली गलौच करते हुए कमर और पैर में चाकू घोंप कर, फरार हो गए। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को आकाश बर्मन उम्र 19 वर्ष निवासी बदनपुर शक्तिनगर ने बताया कि वह पानी सप्लाई का काम करता है। वह एवं उसका दोस्त सचिन शारदा मंदिर दर्शन करने गये थे तथा मंदिरदर्शन करने के बाद रानी दुर्गावति का किला देखने जा रहे थे। पीडि़त ने बताया कि हम लोगों के पीछे 2 लड़के उम्र लगभग 20-22 वर्ष चल रहे थे जो हम लोगों से आगे चलने पर बहस करने लगे। एक लड़का गाली गलौज करने लगा तथा दूसरे लड़के ने चाकू से हमला कर कमर एवं हाथ जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।