जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
खौफनाक नजारा देख दहल गए दिल…. नवजात के शव को नोंच नोंच कर खा रहे थे कुत्ते, माता-पिता का नहीं चल सका पता

रीवा lरीवा में कुत्ते द्वारा नवजात को नोच नोच कर खाने का खौफनाक नजारा जब राहगीरों ने देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए नवजात के शव को कुत्ते नोंच रहे थे। लोगों ने देखा तो कुत्तों को भगाया। पुलिस को जानकारी दी। मामला सेमरिया थाना इलाके के कुलैरा गांव का है।
बताया जा रहा है कि नवजात का शव दो-तीन दिन पुराना है। उसका एक पैर नहीं है। इसे पोस्टमॉर्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर परिजन का भी पता लगा रहे हैं।