दमोह। जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अत्यंत दुखद घटना सामने आई है। बीच खेत किनारे बनी एक झोपड़ी में अचानक आग लगने से चार माह के मासूम की जिंदा जलने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बांसा–तारखेड़ा क्षेत्र में वेयरहाउस के पास रहने वाले जितेंद्र ठाकुर पिता हरि सिंह ठाकुर का चार माह का पुत्र घटना के समय झोपड़ी में सो रहा था। परिजन घटनास्थल से करीब 600 से 700 मीटर दूर खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटों में घिरने से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया
Back to top button