खेत और पान के टपरों में जुआफड़ आबाद : 12 को दबोचा, 18 हजार रुपए जब्त, 1 फड़बाज फरार

जबलपुर, यशभारत। खेत और पान के टपरों में जुआफड़ आबाद हो रहे है। जिसके चलते थाना बरगी और तिलवारा पुलिस ने जुआं फड़ों पर दबिश देकर 12 जुआडिय़ों को दबोच लिया। जिनके कब्जे से करीब 18 हजार रुपए जब्त किए गए है। पुलिस की दबिश के बाद एक फड़बाज फरार हो गया। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि सियाराम पटैल निवासी ग्राम बहोरीपार का अपने खेत मे नाल काटकर जुआं खिलवा रहा है । जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी ब्रजेश उपाध्याय निवासीमदनमहल, संतोष डेहरिया निवासी बरगी, सुधीर बर्मन निवासी ग्राम बहोरीपार को दबोचकर, 10 हजार 190 रूपये जब्त किए गए। वहीं कार्रवर्इा के दौरान फड़बाज सियाराम पटैल निवासी बहोरीपार फरार हो गया। इसी प्रकार थाना तिलवारा को सूचना मिली कि शाहनाला नर्मदा रोड सौरभ पटैल के पान के टपरे के अंदर बैठकर जुआं चल रहा है। पुलिस ने दबिश देकर विजय साहू , सौरभ पटैल, राजेश यादव , राजा उर्फ राजू नायडू, राजू पटैल, जयकुमार मिश्रा, सद्दाम हुसैन , हरीश कोरी सभी निवासी शाहनाला एंव मोनू चौबे निवासी तिलवारा घाट पर कार्रवाई कर, 8 हजार 590 रूपये जब्त कर किए गए।
००००००००००००००००