खुशखबरी : माँ नर्मदा परिक्रमा वासियों को के लिए यात्री निवास और शौचालय का होगा निर्माण

मंडला lमाँ नर्मदा के जल को निर्मल, प्रवाह को अविरल रखने तथा समग्र विकास संबंधी समिति की बैठक जिला पंचायत में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने कहा कि माँ नर्मदा परिक्रमा पथ समग्र विकास संबंधी कार्ययोजना शीघ्र तैयार करना सुनिश्चित करें। माँ नर्मदा परिक्रमा पथ के क्षेत्र में आने वाले ग्रामों को चिन्हित कर लिया गया था, उन सभी में एक से डेढ एकड़ भूमि चिन्हित करनी है, जिनमें यात्री निवास तथा शौचालय आदि का निर्माण किया जाना है। उन्होंने कहा कि भूमि चिन्हांकन के दौरान फ्लड लेवल एवं खतरे के निशान आदि को ध्यान में रखकर चिन्हांकन करें। इस कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के इनपुट भी लिए जाएं।
नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि परिक्रमा पथ में नगरपालिका का जो क्षेत्र आता है उसमें भूमि की उपलब्धता देखें। चिन्हांकन उपरांत नजूल से लैंड पार्सल का स्टेटस आवश्यक रूप से पता करें। उन्होंने कहा कि बनाए जाने वाले यात्री निवासों के लिए पहुंच मार्ग, रपटा, पुलिया भी जरूरत के अनुसार चिन्हित कर प्रस्ताव बनाएं। जिन ग्रामों में नर्मदा तट पर उत्सव, मेला अथवा पर्यटन स्थल हैं वहां पृथक से भूमि का चिन्हांकन किया जाए जिससे श्रद्धालुओं को उचित सुविधा दिलाई जा सके। बैठक में उन्होंने आईटीआई मंडला के अधिकारी को निर्देशित किया कि नेहरू पार्क में नगरपालिका के साथ समन्वय कर वेस्ट टू आर्ट बनवाएं।
इसमें ध्यान रखें कि यह वेस्ट टू आर्ट स्ट्रक्चर अपेक्षाकृत बड़ा हो। इस नवाचार से वेस्ट सामग्री को रिसाईकिल कराने में मदद मिलेगी एवं पार्क में स्वच्छता सुनिश्चित होगी। इस बैठक में अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, एसएलआर हीरालाल तिवारी, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत कपिल तिवारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।