खुले आसमान के नीचे सोने वाले बेसहारा निराश्रित लोगों को रैन बसेरों में मिली जगह* *सर्दी के मौसम को देखते हुए निगम प्रशासन
प्रशासक बी. चन्द्रशेखर और कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर*
*प्रशासक बी. चन्द्रशेखर और कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर*
*सर्दी के मौसम को देखते हुए निगम प्रशासन द्वारा की गई मानवीय पहल*
*शहर के सभी चौराहों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड परिसरां, एवं सार्वजनिक स्थलों से ले जाकर रैनबसेरों में पहुंॅचाने दी गई अधिकारियों को जिम्मेदारी*
*अभियान के रूप में चलाया जायेगा राहत पहुॅंचाने का कार्य : सभी रैन बसेरों में की गई अलाव की व्यवस्था भी*
जबलपुर। प्रशासक बी. चन्द्रशेखर एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की पहल पर सर्दी के इस मौसम को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा मानवीय पहल की जा रही है जिसके अंतर्गत सड़क किनारे, फुटपाथें पर, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं चौराहों, तिराहों, सार्वजनिक स्थलों पर खुले आसमान के नीचे सोने वाले बेसहारा एवं निराश्रित गरीबों को सर्वसुविधायुक्त रैन बसेरों में जगह दी जाकर उन्हें राहत पहुॅंचाई जा रही है। लगातार चल रही शीतलहर को देखते हुए निगम प्रशासन द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर खुले आसमान के नीचे सोने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें वाहनों के माध्यम से रैन बसेरों में पहुॅंचाया जा रहा है। इस संबंध में प्रभारी आयुक्त परमेश जलोटे ने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए खुले आसमान के नीचे सोने के लिए विवश निराश्रित गरीब लोगों को रैन बसेरों में पहुॅंचाने का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है, इसके लिए योजना शाखा, उद्यान विभाग, अग्नि सैन्य एवं अतिक्रमण विभाग के संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ सभी संभागीय अधिकारियो को निर्देश्ति किया है कि वे संबंधित स्थलों का रात्रिकालीन भ्रमण कर खुले आसमान के नीचे सोने वालों को चिन्हित कर उन्हें नदीक के रैन बसेरों में पहुॅंचाकर उन्हें ठंड की ठिठुरन से राहत दिलायें। उन्होंने बताया कि आदेशों के परिपालन में अब तक 2 दर्जन से अधिक निराश्रित गरीब एवं बेसहारा लोगों को आई.एस.बी.टी. एवं दमोहनाका में संचालित रैनबसेरों में पहुॅंचाया जाकर उनके रहने एवं सोने की उत्तम व्यवस्था की गई है। सर्दियों के इस मौसम को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सभी रैन बसेरो के अलावा शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलांं, बाजारो, अस्पतालों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है जहॉं नियमित रूप से उद्यान विभाग द्वारा जलाऊ लकड़ी उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रभारी आयुक्त परमेश जलोटे ने बताया कि खुले आसमान के नीचे सोने बाले निराश्रित एवं गरीब लोगों को रैन बसेरों तक पहुॅंचाने का कार्य अभियान के रूप में नियमित रूप से चलाया जायेगा।