खुलासा : काम करने वाली नौकरानी ने की थी चोरी : जेवरात बरामद

नरसिंहपुर यशभारत। घर में काम करने वाली नौकरानी ने ही घर में रखे जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया, और खेत में बने मकान में रखे भूसे में चुपाकर रख दिया, पुलिस ने नौकरानी से पूछताछ की जिससे उसने घर में चोरी करने की वरदात को काबूल कर लिया। पुलिस ने चोरी गये जेवरात बरामद कर आरोपिया को गिरफ्तार कर लिया।
30 जनवरी 2025 को फरियादी रितूराज पटेल पिता प्रदीप पटेल उम्र 32 साल निवासी समनापुर डांगीढाना जिला नरसिंहपुर द्वारा रिपोर्ट लेख कराया कि वह फायनेंस कम्पनी में काम करता हैl
उसके फूफा आजाद सिंह परिहार तथा बुआ श्रीमति सुनीता परिहार बैहर पौड़ी में रहते हैं। जिनके बच्चे बाहर रहते है इस कारण मेंं उनकी देख-रेख को बैहर पौडी में ही रहने लगा है। 30 जनवरी को उसकी बुआ ने आलमारी में देख कर बतायी कि अलमारी में रखा स्टील का डिब्बा में रखे सोने, चांदी के जेवरात एवं 2100 रूपये कुल कीमती 8 लाख 50 हजार रुपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा आलमारी का ताला खोल कर सोने चांदी चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 89/2025 धारा 331(1), 305 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा गहनता से विवेचना करते हुये 24 घंटे के अंदर घटना को अंजाम देने वाली आरोपिया कला बाई नोरिया पति अशोक नोरिया निवासी केरपानी, थाना सुआतला को गिरफ्त में लेकर गहनता से पूछताछ की गयी जिसने चोरी की घटना को अंजाम देने स्वीकार किया गया एवं उसके कब्जे से चोरी किये गये सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी सहित कुल मसरूका कीमती 8 लाख 5 हजार रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त हुयी। घटना को अंजाम देने वाली आरोपिया द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि वह 1500 रुपये माह से झाडू-पोछा का काम दिन भर करती थी। उसके लिए यह 1500 रुपये कम लग रहा था जो उसने लालच में आकर आज से 15-20 दिन पूर्व दो सोने के कंगन चुराये थे जिससे घर वाले समझे की कंगन घर में कही गिर गये होगे इसलिए उन्होने किसी को कोई सूचना नहीं इस कारण आरोपिया के मन में और लालच जागा और उसनें जब परिवार के सदस्य घर से बाहर नागपुर गये थे व घर में केवल एक महिला थीl
जो घटना दिनांक को नहाने के लिए गई थी। इसका फायदा उठाकर घर की अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात कीमती 8 लाख 50 हजार रुपये के चुराकर खेत में बने मकान जहाँ आरोपिया को रहने के लिए दिया था वहां पर गन्ने के भूसे में छूपा दिये थे। जहाँ से उसके बाद धीरे-धीरे उनको बेचने का योजना बनायी थी इसके दो-चार दिन बाद काम छोडकर अन्य जगह चले जाने की सोच रही थी। उक्त मामले में मशरुका बरामदी एवं आरोपिया की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी स्टेशनगंज निरीक्षक रत्नाकर हिंगवे, उनि अर्जुन सिंह बघेल, प्रआर अखिलेश धुर्वे, नरेन्द्र कुशवाहा, आरक्षक लक्ष्मी नागपुरे, शिवम, राजकुमार, गोविन्द, प्रशांत सिंह, मआर शिवानी, माया सैनिक मनीष पाराशर की मुख्य भूमिका रही है।