जबलपुरमध्य प्रदेश
खितौला में युवक पर डंडों से हमला : रंजिशन दिया वारदात को अंजाम, आरोपी फरार
जबलपुर, यशभारत। थाना खितोला में आपसी रंजिश को लेकर एक युवक पर प्राणघातक हमला करते हुए दो हमलावरों ने जमकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं जब इतने से भी आरोपियों का जी नहीं भरा तो सिर में डंडों से वार कर, लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार आकाश कुमार केवट 24 वर्ष निवासी लखराम मोहल्ला ने पुलिस को बताया कि जब वह दुर्गा मंदिर के सामने बैठा था उसी समय मोहल्ले के नरेन्द कोल एवं करन कोल आये तथा पुरानी बुराई रंजिश पर गाली गलौज करने लगे। जब उसने गालियां देने से मना किया तो करन ने उसे पकड़ लिया और नरेन्द्र कोल ने डंडे से हमला कर सिर में चोट पहुॅचा दी। पीडि़त को जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों मौके से फरार हो गए।