
जबलपुर, यशभारत। थाना खितौला अंतर्गत शादी में हुई 6 लाख और जेवरतों की चोरी के बाद पुलिस ने जेवरात और नगद 1 लाख 60 हजार रुपये जिला राजगढ से बरामद किए है। लेकिन पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गया। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि कृष्ण मुरारी तिवारी 57 वर्ष निवासी बाबाताला सिहोरा ने लिखित शिकायती की कि उसकी बेटी प्रतिभा तिवारी की शादी शोभाश्री मैरिज गार्डन से हुई थी। रात में पत्नि सुधा तिवारी के पास बैग में लगभग 6 लाख रूपये नगद एवं सोने की 6 अंगुठी, 3 नथ, 3 बेंदी, 1 चेन तथा 8 जोडी चांदी की पायल, थीं। जैसे ही बारात द्वारे में आयी वैसे ही उसने अपने बेटे विमल से कहा कि अपनी मॉ से सोने की चेन एवं डेढ लाख रूपये लेकर आओ तक उसका बेटा विमल अपनी मॉ से द्वारचार के लिये सोने की चेन लाया तब उसने कहा कि रूपये भी लेकर आओ तो बेटा पुन: अपनी मॉ के पास रूपये लेने गया जहॉ उसकी पत्नि सुधा तिवारी रो रही थी, जिसे बताया कि रूपयों एवं जेवरों वाला बैग चोरी हो गया है। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने टीम गठित कर
सीसीटीव्ही के फुटेज के आधार पर पुलिस को ज्ञात हुआ कि जिला राजगढ के कडिय़ा सासी गिरोह के लोगों द्वारा इस प्रकार से शादी पार्टी में चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।
थाना प्रभारी खितौला जे. मसराम के नेतृत्व में एक टीम जिला राजगढ रवाना की गयी। टीम के द्वारा थाना बोड़ा जिला राजगढ पहुंचकर सीसीटीव्ही फुटेज दिखाकर अज्ञात आरोपी की पहचान करायी गयी तो हरिओम सिसोदिया पिता धिनेश सिसोदिया निवासी ग्राम कडिया सासी थाना बोड़ा जिला राजगढ के रूप में हुई। जिसकी गिरफ्तारी हेतु मुखबिर लगाये गये, मुखबिर द्वारा बताया गया कि आरोपी हरिओम कडिया सांसी ग्राम में स्थित मंदिर की ओर आ रहा है। सूचना मिलने पर घेराबंदी की गयी तो आरोपी हरिओम पुलिस पार्टी को देखकर हाथ में लिये थैले को मंदिर के पास फेक कर भाग गया। आरोपी द्वारा फेके गये थेले को चैक किया गया तो थैले के अंदर नगदी 1 लाख 60 हजार रूपये, 3 जोड़ी चांदी की पायल, 1 सोने की अंगुठी, 1 सोने की बेंदी रखी मिली जिन्हे जप्त करते हुये फरार आरोपी हरिओम सिसोदिया की सरगर्मी से तलाश जारी है।