खास खबर : रैनी सीजन में बढ जाता है सांपों का कहर , एंटी स्नेक वेनम कि 300 वायल है उपलब्ध

मंडला | बारिश का मौसम शुरू हो गया है, इस सीजन में सांपों का कहर बढ़ जाता है, लेकिन इससे सावधान रहने की जरूरत है। अंधविश्वास व झाड़ फूंक कराने और समय से इलाज न होने पर सर्पदंश से पीडि़त लोगों की जान भी जा सकती है। इन दिनों खेत खलिहान में बारिश का पानी भर जाने से जहरीले सांप गांवों की तरफ रूख करने लगते हैं। गांव के खपरैल, घास फूंस के मकान, पुरानी लकड़ी के ढेर समेत अन्य सुरक्षित स्थानों पर छिपे रहते हैं। इन्हीं जगहों पर सर्प दंश की घटना अधिक होने की संभावना भी रहती है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सांप से काटे जाने का अधिक शिकार होते हैं।
जिसके लिए जिले में एंटी स्नेक वेनम की व्यवस्था कर ली गई है। जिससे सर्पदंश से पीडि़त की जान बचाई जा सके।
जानकारी अनुसार वर्ष 2023-24 के लिए जिले में 1850 एंटी स्नेक वेनम बायल प्राप्त हुए थे। 1850 के स्टाक से 1750 एंटी स्नेक वेनम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में दिए जा चुके है। जिला स्थित स्टोर मं वर्तमान में 100 बायल स्टाक में है और 900 बायल की डिमांड के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही डिमांड के बायल स्टोर में उपलब्ध हो जाएगें। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय के स्टोर में करीब 300 वायल उपलब्ध है। फिलहाल स्वास्थ्य केन्द्रों में स्नेक वेनम बायल अभी उपलब्ध है। बारिश के पूर्व ही सर्पदंश के केस आने से पहले ही जिले के नौ विकासखंड में बायल उपलब्ध कराया दिए गए थे। जिससे सर्पदंश से पीडि़तों को समय पर एंटी स्नेक वेनम मिल सकेगा। स्वास्थ्य विभाग ने इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी कर रखी है।