खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने दमोह शहर के होलसेल फूड प्रोडक्ट्स एजेंसियों का किया औचक निरीक्षण

दमोह| कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डी.ओ. खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया द्वारा दमोह शहर में होलसेल फूड प्रोडक्ट्स एजेंसियों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कार्यवाही दमोह शहर में सागर रोड स्थित अग्रवाल एजेंसीज एवं सिंधी कैंप स्थित नोतानी किराना स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया गया। अग्रवाल एजेंसीज के पास आई टी सी कंपनी के फूड प्रोडक्ट्स की होलसेल एजेंसी है एवं नोतानी किराना स्टोर के पास बीकानेर नमकीन वाला कंपनी के फूड प्रोडक्ट्स की होलसेल एजेंसी है। उक्त एजेंसियों में विक्रय हेतु संग्रहित सनफीस्ट ब्रांड यिप्पी नूडल्स, मॉम्स मैजिक ब्रांड बिस्किट, बीकानेर नमकीन वाला ब्रांड दाल बिजी मिक्सचर नमकीन एवं नवरत्न मिक्सचर नमकीन के नमूनें जांच हेतु लिए गए। इन खाद्य पदार्थों के नमूनों को गुणवत्ता परीक्षण हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान अग्रवाल एजेंसीज में कार्यरत कर्मचारियों के वार्षिक मेडिकल परीक्षण सर्टिफिकेट,फोस्टेक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट एवं पेस्ट कंट्रोल सर्टिफिकेट बनवाने के निर्देश दिए गए हैं।