खाकी को कुचलने का प्रयास : वाहन चैकिंग के दौरान तेज रफ्तार कार चालक ने किया पुलिस बल पर वाहन चढ़ाने का प्रयास
सेंट नार्बट तिराहा में वारदात से हड़कंप , टीआई ने दर्ज कराई एफ आईआर

जबलपुर, यशभारत। वाहन चैकिंग के दौरान सेंट नार्बट तिराहे पर पुलिस बल पर तेज रफ्तार वाहन चढ़ाने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में बेरिकेट लगाकर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान ओमती टीआई शिवेश प्रताप सिंह बघेल अपने बल के साथ सेंट नार्बट तिराहा में खड़े होकर वाहन रोक रहे थे। तभी रात करीब 8:30 बजे सामने से एक तेज रफ्तार कार आती हुई दिखी, जिसे थाना प्रभारी स्टाफ ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार चालक ने पुलिस को देखते ही कार की स्पीड बढ़ा दी और वाहन पुलिस बल पर चढ़ाने का प्रयास करते हुए भाग निकला। किसी तरह जान बचाकर भागे पुलिस कर्मियों को कुछ समय में नहीं आया कि आखिरकार कार चालक ने पुलिस पर वाहन क्यों चढ़ाया।
ब्लूम चौक की ओर भागा आरोपी
वारदात के बाद आरोपी कार चालक ब्लूम चौक की ओर भागा। इसी दौरान पुलिस ने उसका पीछा करते हुए वायरलेस सेट पर कॉल किया कि काले रंग की लग्जरी कार को रोका जाए। पुलिस कार सहित युवक की तलाश कर रही है। टीआई एसपीएस बघेल की शिकायत पर ओमती थाना में आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 279, 336, 353, 308 एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184,119/177 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। टीआई ओमती एसपीएस बघेल ने बताया कि वह सेंट नार्बट तिराह पर एसआई नवल सिंह परस्ते, राजकुमार भावरे, राजेंद्र सिलावट, घनयाम, निखलेश, कृष्ण बल्लभ नाराय, हेमेंद्र के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। भंवरताल गार्डन वाली रोड पर आरक्षक राजेंद्र, घनश्याम तैनात थे। निखलेश
शुक्ला व कृष्ण बल्लभ नारायण खड़े थे। तीनों मोड़ पर स्टाप लगाकर बिना नंबर और बिना मास्क वाले वाहन चालकों की चैकिंग की जा रही थी। भवंरताल गार्डन वाली रोड से लग्जरी कार बड़ी तेजी से लहराते हुए आई। जिसे वहां रोड में लगे आरक्षक राजेंद्र सिलावट, घनश्याम ने रोकने की कोशिश की तो वह नहीं रुका। तब ऐसा लगा कि कार चालक आरक्षकों के ऊपर गाड़ी चड़ा देगा। वह चिल्लाए तो कार चालक पेट्रोल पंप से बस स्टैंड तरफ जाने वाली रोड पर बड़ी तेजी से भागा। जिसे वहां डियूटी में लगे आरक्षक निखलेश शुक्ला, कृष्ण वल्लभ नारायण ने स्टापर लगाकर रोकने का प्रयास किया। ड्राइवर ने कार रिवर्स कर फि र से रसल चौक
वाली रोड पर मोड़ दिया। एसआई नवल सिंह, राजकुमार के द्वारा कार के आगे पहुंच कर रोकने का प्रयास किया गया तो कार चालक ने कार नहीं रोकी। पुलिस का कहना है कि चालक ने वाहन चलाते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए कर्मचारियों को कुचलने का प्रयास किया।