खमरिया में उधारी के पैसे मांगने पर कुल्हाड़ी से हमला : युवक बुरी तरह जख्मी, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। खमरिया थानांतर्गत सुंदरपुर ग्राम में एक युवक को उधारी वापस मांगना महंगा पड़ गया। उधार लेने वाले व्यक्ति के बेटों ने कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर दिया। घटना में युवक को गंभीर चोटें आर्इं और वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से चले गए। घायल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
जानकारी अनुसार सुंदरपुर में रहने वाले मुकेश यादव ने पुलिस को बताया कि वह ड्राइवरी कर अपना जीवन- यापन करता है। उसने कुछ माह पहले गांव के ही मुरारी यादव को 3200 रुपए उधार दिए थे। काफ ी समय बीतने के बाद भी जब उसे उसकी रकम वापस नहीं मिली तो शनिवार रात वह पैसे मांगने मुरारी के घर गया। जहां मुरारी ने पैसे न होने की बात कही तो वह चुपचाप वापस भी हो गया, लेकिन इससे पहले कि मुकेश घर पहुंच पाता पीछे से मुरारी के दोनों बेटे अमित और राहुल आए और गाली-गलौज करते हुए मुकेश पर डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घटना में घायल मुकेश मौके पर ही लहुलुहान होकर गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश फ रार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस संदिग्ध स्थानों पर दबिश दे रही है।