खबर का असर:अल्ला ताला यशभारत को बरक्कत दे, शिक्षा विभाग अफसरों को सद्बुद्धि
बघराजी संकुल के शिक्षक को मिलेगा जीपीएफ

जबलपुर, यशभारत। बघराजी संकुल के शिक्षक सिराज खान को जीपीएफ नसीब होगा। यशभारत में खबर प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग अधिकारियों ने अपनी गलती मानते हुए शिक्षक का जीपीएफ प्रकरण को ओके कर दिया है। शिक्षक सिराज खान ने अल्ला ताला से यशभारत परिवार को बरक्कत देने की दुआ करी तो वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सद्बुद्धि देने की बात कही।मालूम हो कि यशभारत ने अपने पिछले गतांक में शिक्षक की पीड़ा, जिसने जन्म दिया उसका इलाज नहीं करा पा रहा हूं, धिक्कार है ऐसी नौकरी पर शीर्षक से खबर प्रकाशित कर जिला शिक्षा विभाग अधिकारियों की लापरवाही उजागर की थी। पीडि़त शिक्षक कई माह से अपनी मां का इलाज कराना चाह रहा था लेकिन उसे जीपीएफ राशि नहीं मिल रही थी। शिक्षा विभाग के अधिकारी बेवजह ही उसके प्रकरण को अटका कर रखा था।
जीपीएफ राशि तो खुद की है फिर आना कानी की गई
सहायक शिक्षक सिराज का कहना है कि शिक्षक जीपीएफ राशि इसलिए जोड़ता है कि उसे बुरे वक्त में इस्तेमाल कर सके। लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों के कारण वह इस राशि का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा था। ऐसा मामला उसका इकलौता नहीं है ऐसे बहुत से प्रकरण शिक्षा विभाग में विचाराधीन है जो बेवजह ही लंबित है।
कलेक्टर के संज्ञान में आया मामला
बताया जा रहा है कि पीडि़त शिक्षक का मामला कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी के संज्ञान में आया इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की वास्तविकता जानने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तलब किया। जिसके बाद तय हुआ कि जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी ही शिक्षक के प्रकरण में लापरवाही कर रहे हैं। कलेक्टर द्वारा विभाग के अधिकारियों को आदेशित कर शिक्षक को तत्काल जीपीएफ उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए।