खड़े ट्रक से टकराई बस, 30 यात्री घायल जबलपुर से दमोह आ रही बस हथनी के पास दुघर्टनाग्रस्त

खड़े ट्रक से टकराई बस, 30 यात्री घायल
जबलपुर से दमोह आ रही बस हथनी के पास दुघर्टनाग्रस्त
दमोह , यशभारत । गत रात्रि में जबलपुर से दमोह आ रही बस हथनी के पास खड़े ट्रक से टकरा जाने से बस का आगे हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में 30 यात्रियों को चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की माने उनका कहना है कि बस की गति अधिक थी जिसके कारण यह गंभीर दुर्घटना हुई। घायल यात्रियों को तुरंत 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नोहटा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने बताया कि हादसा अंधेरे की वजह से हो सकता है। अंधेरे के चलते बस चालक को कंटेनर ठीक से दिखाई नहीं दिया और बस सीधी एक कंटेनर के पिछले हिस्से से भिड़ गई। घटना के समय बस में करीब 40 यात्री सवार रहे जैसे ही टक्कर हुई यात्रियों ने चीख पुकार मच गई। मामले की जांच की जा रही है।
अस्पताल में डाक्टरों की टीम सतर्क
सिविल सर्जन डा. राजेश नामदेव ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही रात में अस्पताल में डाक्टरों की टीम सतर्क हो गई थी। डाक्टर दिव्यांशु अवस्थी, डाक्टर अंकित, डाक्टर नागवंशी, डाक्टर सूर्यवंशी के साथ अन्य स्वास्थय कर्मियों ने इलाज किया।
दो के पैर में फेक्चर, बाकी को मामूली चोट
डाक्टर विशाल शुक्ला ने बताया कि दो यात्रियों के पैर में फेक्चर, बाकी को मामूली चोट आई है। घटना के दौरान बस में मौजूद बड़ा पूरा निवासी इंद्राबाई ने बताया कि बेटे का इलाज कराकर जबलपुर से लौट रही थीं। टक्कर में बेटा घायल हो गया।