
इंदौर में एक मामी ने अपनी ही गोद ली हुई भानजी के साथ क्रूरता की हदें पार कर दी। मामी ने ना केवल आठ साल की बच्ची की बेरहमी से पिटाई की, बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट को भी दाग दिया। इसके बाद महिला का मन नहीं भरा तो उसे शराब की दुकान के पास पटक कर चली गई। लोगों ने देखा तो पुलिस और चाइल्ड लाइन को सूचना दी। पुलिस ने मासूम को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना शनिवार रात पाटनीपुरा शराब की दुकान के सामने की है। वहां लोगों ने बालिका को बदहवास हालत में देखा तो चाइल्ड लाइन टीम को सूचना दी। जिसके बाद काउंसलर मंजू चौधरी, मोनिका वाघाये व नरेंद्र राजपूत मौके पर पहुंचे। जब वे वहां पहुंचे तो बालिका काफी डरी हुई थी और रो रही थी। उसके चेहरे व गले पर चोटों के निशान थे।
जलने से जख्मी था प्राइवेट पार्ट
चाइल्ड लाइन टीम ने तत्काल MIG पुलिस को सूचना दी और उसे MYH ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया तो पता चला कि उसके पूरे शरीर पर ही चोटों के कई निशान हैं। बालिका का प्राइवेट पार्ट भी काफी जख्मी होकर जला हुआ था।