जबलपुरमध्य प्रदेश

क्राइम ब्रांच की कार्रवाई : 5 शातिर वाहन चोरों को दबोचकर 7 वाहन किए जब्त

जबलपुर, यशभारत। शहर में वाहन चोरों के हौसले सांतवे आसमान पर है। जिसकी बानगी बरेला में उस वक्त देखने मिली जब क्राईम ब्रांच एवं थाना बरेला पुलिस द्वारा 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 7 दुपहिया वाहन जब्त किये गये है।

थाना प्रभारी बरेला जितेन्द्र यादव ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति हाईवे पुल के नीचे मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एमएच 1056 लिये हुये मोटर सायकिल बेचने की फिराक में ग्राहक के इंतजार में खड़ा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बरेला पुलिस द्वारा दबिश दी गयी जहॉ विकास ठाकुर निवासी बिलहरी को दबोचा गया। पूछताछ करने पर कोई कागजात पास मे न होना पाया गया। पूछताछ पर बाइक गौर क्षेत्र अंतर्गत कलारी के पास से चोरी करना स्वीकार करते हुये एक अन्य चुराई हुई बाइक स्वयं के घर पर रखी होना बताया एवं 2 मोटर सायकिल चुराकर बलराम यादव को 4-4 हजार रूपये में बेचना तथा एक मोटर सायकिल अपने साथी रोहित चौबे के साथ ग्वारीघाट से चोरी करना एवं उक्त मोटर सायकिल रोहित के पास होना बताया, आरोपी की निशादेही पर घर पर रखी मोटर सायकिल क्रंमाक एमपी 20 एन क्यू 8220 जप्त करते हुये सरगर्मी से तलाश कर बलराम यादव को अभिरक्षा मे लेते हुये बलराम यादव से मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एमएच 0962 एवं एमपी 20 एमजी 3567 जप्त की गयी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रोहित चौबे को अभिरक्षा में लेते हुये चुराई हुई मोटर सायकिल एमपी 20 एमआर 6433 जप्त करते हुये आरोपी विवेक तिवारी से बिना नम्बर की स्प्लेण्डर मोटर सायकिल एवं अमन तिवारी को अभिरक्षा में लेते हुये अमन तिवारी की निशादेही पर मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एमएन 6557 जब्त करते हुये कार्रवाई को अंजाम दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button