
देश में ओमिक्रॉन संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 804 हो गई है। 17 दिसंबर को देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 100 के पार चली गई थी। 12 दिनों के भीतर देश में ओमिक्रॉन संक्रमण 8 गुना हो गया है।
वहीं, मंगलवार को मुंबई में कोरोना के 1377 केस मिले हैं, जो पिछले 7 महीने में सबसे ज्यादा है। 26 मई को मुंबई में 216 कोरोना केस मिले थे। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 496 केस मिले हैं। यह आंकड़ा 2 जून के बाद सबसे ज्यादा है। दोनों शहरों के यह आंकड़े दूसरी लहर के बाद सबसे ज्यादा है।