जबलपुरमध्य प्रदेश
कोरोना से मृत पाँच व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रह राशि प्रदान

जबलपुर – कोरोना से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रह राशि प्रदान करने के राज्य शासन द्वारा हाल ही में जारी किये गये निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आज शनिवार को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने पाँच प्रकरणों में मृतकों के आश्रितों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की । श्री शर्मा ने मृतकों के आश्रितों अनुग्रह राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किये । अनुग्रह राशि सीधे आश्रितों के बैंक खाते में जमा कराई गई है । जबलपुर जिला कोरोना से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिये शासन द्वारा प्रारम्भ की गई मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति एवं मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा जैसी सभी योजनाओं का पीड़ितों तक लाभ पहुँचाने में भी अव्वल रहा है ।