कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के चौथे चरण में भी हुआ रिकार्ड वैक्सीनेशन*
(50 हजार के लक्ष्य के विरूद्ध 70 हजार लोगों ने लगवाया सुरक्षा का टीका)_
_*(कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले के सभी नागरिकों को बधाई दी है)*_
*जबलपुर* कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के आज सोमवार को आयोजित चौथे चरण में भी जबलपुर जिले में रिकार्ड वैक्सीनेशन हुआ। ‘कोई न छूटे’ टैग लाईन के साथ सौ फीसदी पात्र आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लगाने के लक्ष्य को केन्द्रित कर आयोजित किये गये एक दिन के इस महाअभियान में करीब 70 हजार पात्र व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया गया। जिले में महाअभियान के चौथे चरण में वैक्सीन की पचास हजार डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया था।
चौथे चरण में कोरोना वैक्सीनेशन महअभियान के तहत शाम 8 बजे तक वैक्सीन लगवाने वाले 55 हजार से अधिक लोगों की ऑन लाइन एंट्री की जा चुकी थी। ऑनलाइन एंट्री का कार्य इसके बाद भी जारी रहा। चौथे चरण के वैक्सीनेशन अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना का टीका लगाने जिले भर में करीब 335 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गये थे।
वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया। सुबह से ही कोरोना से सुरक्षा के ले टीका लगवाने लोग वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचने लगे थे। इनमें महिलायें भी बड़ी संख्या में शामिल थीं। टीकाकरण केन्द्रों के अलावा मोबाइल वैक्सीन वेन से भी प्रथम डोज से छूट गये लोगों को तथा दिव्यांग बीमार एवं बुजुर्गों को घर-घर जाकर कोरोना से सुरक्षा का टीका लगाया गया।
वैक्सीनेशन महाअभियान के चौथे चरण में हुए रिकार्ड वैक्सीनेशन के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले के सभी नागरिकों को बधाई दी है तथा जनप्रतिनिधियों, आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं समाजसेवी संस्थाओं से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है उन्होंने वैक्सीनेशन के प्रति जन जागरूकता पैदा करने के कार्य में समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार बंधुओं के योगदान की भी सराहना की है।
कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के चौथे चरण में 18 वर्ष से अधिक आयु के पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई गई। वैक्सीनेशन महाअभियान में पहली डोज लगवाने से छूट गये लोगों पर फोकस किया गया था। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.एस. दाहिया के अनुसार महाअभियान के तहत आज 35 हजार से अधिक व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है।