देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर में लगातार चौथे दिन 1 लाख से ज्यादा डेली केस सामने आए हैं। रोजाना तेजी से बढ़ रही नए मरीजों की संख्या तीसरी लहर में पहली बार 1.80 लाख तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1 लाख 79 हजार 554 नए मामले सामने आए हैं और 146 लोगों की मौत हुई है। 46,441 लोग रिकवर हुए हैं। पॉजिटिविटी रेट 13.29% हो गया है।
67 ट्रेनिंग सेंटर्स को बंद करने का फैसला किया
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने देश में कोरोना की बेलगाम रफ्तार को देखते हुए 67 ट्रेनिंग सेंटर्स को बंद करने का फैसला किया है। इससे पहले SAI की तरफ से ट्रेनिंग सेंटर्स के लिए गाइडलाइन जारी भी की गई थी, हालांकि अब इन्हें बंद किया जा रहा है। कई राज्य सरकारों ने अपने यहां स्पोर्ट्स इवेंट्स को रद्द कर दिया है। SAI का यह फैसला इसी को ध्यान में रखकर लिया गया है।