
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2710 नए केस सामने आए हैं, जबकि 14 मरीजों की मौत हुई है। अच्छी बात यह है कि बीते दिन 2,296 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए। कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश में कोरोना के 15,814 एक्टिव केस दर्ज किए गए। वहीं गुरुवार को 15,414 एक्टिव केस दर्ज किए गए थे। गुरुवार को देश में कोरोना के 2,628 नए केस सामने आए थे और 18 लोगों की मौत हुई थी।
पॉजिटिविटी रेट 0.58% हुआ
देश में कोरोना रिकवरी रेट 98.75% पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट पिछले दिन की तरह 0.58% रहा। देश में चल रहे टीकाकरण अभियान की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 14 लाख 41 हजार 72 लोगों वैक्सीन लगाई गई है। वहीं, अब तक कुल टीकाकरण 192.82 करोड़ (1,92,82,03,555) से अधिक हो गया है। भारत में अब तक कुल 5 लाख 24 हजार 539 लोगों की मौत हुई है।