कोरोना आंकड़ों में जबलपुर में कमालः सोमवार को 242 आए तो मंगलवार को 210 पहंुच गया आंकड़ा, अचानक से गिरी मरीजों की संख्या
जबलपुर, यशभारत। कोरोना तीसरी लहर को लेकर पूरे प्रदेश में भयावह स्थिति है। लेकिन जबलपुर शहर के मंगलवार को जो आंकड़े आए उसमें कोरोना मरीजों की संख्या मंे बढ़ोत्तरी की वजाए गिरावट आई है। सोमवार को 242 कोरोना पाॅजीटिव आए थे जबकि मंगलवार को यह आंकड़ा 210 पहंुच गया। रविवार की बात करें तो 190 पाॅजीटिव केस आए इसके बाद माना जाने लगा कि पाॅजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जाएगी और लोगों मंशानुरूप सोमवार को आंकड़े भी बढ़कर आए लेकिन मंगलवार की कोरोना रिपोर्ट में आई गिरावट के बाद लोगों की मंशा बदल गई है। हालांकि कोरोना मरीजों के आंकड़ों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।
हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक की आयु के प्रिकॉशन डोज लगाने शहर में 39 केंद्र स्थापित किये
कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत कल बुधवार 12 जनवरी को हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक की आयु के गम्भीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को प्रिकॉशन डोज लगाने शहर में 39 केंद्र स्थापित किये जायेंगे । वहीं पंद्रह से अठारह वर्ष की आयु के बच्चों को बुधवार को शहर के 29 स्कूलों में कोरोना की वैक्सीन लगाई जायेगी ।