कोतवाली में 44 नशीले इंजेक्शन जप्त : दो आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर यश भारत| नशे का कारोबार सर चढ़कर बोल रहा है जिसकी बानगी कोतवाली में उस वक्त देखने मिली जब मुस्तैद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो नशा तस्करों को दबोच ते हुए 44 नशीले इंजेक्शन जप्त किए पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है|
पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली की टीम द्वारा 2 आरोपियो को नशीले इंजैक्शन के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।
थाना प्रभारी केातवाली अनिल गुप्ता ने बताया सूचना मिली कि अमन चौधरी निवासी चेरीताल का गोपाल आर्केड के पीछे प़ड़ी खाली जगह पर काली पन्नी में पेकाविल नशीेले इंजेक्शन बेच रहा है और लम्बे समय से अवेध नशीले इंजेक्शन का कारोबार करते हुये अवैध लाभ प्राप्त कर रहा है, अमन चौधरी नीला स्वेटर नीला जींस पेंट पहने हैं बड़े बाल एवं बड़े दाड़ी रखा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के खडे युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अमन चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी प्रताप मार्केट के सामने चेरीताल दमोहनाका कोतवाली का रहने वाला बताया जो ली हुई काली रंग की पालीथीन के अंदर पेकाविल नशीले इंजेक्शन 10 नग एवं 10 एम्पुल लीगेसिक कुल कीमती लगभग 1 हजार रूपये के रखे मिला नशीले इंजेक्शन रखने के संबंध मे पूछताछ करने पर नशीले इंजेक्शन बेचना स्वीकार किया आरोपी से 10 नग पेकाविल इंजेक्शन एवं 10 नग एम्पुल लीजेसिक जप्त किये गये।
घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा
इसी प्रकार थाना केातवाली में सूचना मिली कि एक व्यक्ति जैन पेट्रोल पम्प के पीछे खाली मैदान में पीपल के पेड़ के पास नशीले इंजेक्शन लेकर बेचने के लिये खड़ा है सूचना पर मुखबिरे के बताये स्थान पर दबिस दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम संतोष झारिया उर्फ डान उम्र 26 वर्ष निवासी हरदोल मंदिर के पास चेरीताल केातवाली का रहने वाला बताया जो तलाशी लेने पर शर्ट के अंदर एक पन्नी में कुल 12 नग फेनिरामाईन मेलेट आईपी ऐविल इंजेक्शन एवं 12 नग एम्पुल लीगेसिक के रखे मिला जिसे जप्त किया गया।
थाना कोतवाली में आरोपी अमन चौधरी एवं संतोष झारिया के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये विवेचना में लिया गया।