कोतवाली क्षेत्र में गुम हुए 100 मोबाईल फोन आज वास्तविक मालिकों को लौटाये गए : नम हुई आखे
![कोतवाली क्षेत्र में गुम हुए 100 मोबाईल फोन आज वास्तविक मालिकों को लौटाये गए : नम हुई आखे 1 Screenshot 2025 01 29 09 20 42 165 com.whatsapp](https://yashbharat.co.in/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-29-09-20-42-165_com.whatsapp-780x470.jpg)
मंडला lपुलिस द्वारा मोबाईल फोन के गुमने की शिकायत पर प्रभावी कार्यवाही व प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही हेतु भारतीय दूरसंचार विभाग द्वारा लॉन्च सीईआईआर पोर्टल के क्रियांवयन व संचालन थाना स्तर पर किया गया। जिसके परिणामस्वरूप मंडला पुलिस के थाना द्वारा कुल 1179 मोबाइल दस्तयाब कर उनके मालिकों को सौंपने में सफलता प्राप्त हुई।
आज थाना कोतवाली क्षेत्र में गुम मोबाईल की पोर्टल पर रिकवर की कार्यवाही करते हुए मोबाइल रिकवरी मे लगीं टीम ने कार्यवाही के दौरान विगत माह में विभिन्न जिलों में समन्वय स्थापित कर कोतवाली थाना क्षेत्र की शिकायतों में 100 मोबाइल दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई है। जिन्हें आज मंडला पुलिस द्वारा मालिकों को सौपें गये।
मोबाईल गुमने की शिकायत पोर्टल पर करें दर्ज – आयोजित प्रेस वार्ता में मंडला पुलिस द्वारा मोबाईल की शिकायत करने हेतु सीईआईआर पोर्टल व हेल्पलाइन नंबर की जानकारी साझा की गई। वर्ष 2024 में मोबाईल रिकवरी व सीईआईआर पोर्टल का थाने स्तर पर क्रियान्वयन हेतु किये गये प्रयासों की डीजीपी मध्यप्रदेश महोदय द्वारा भी प्रशंसा की गई।