WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
मध्य प्रदेशराज्य

कोई मीटर शॉर्ट तो कोई मीटर बाइ पास कर, कर रहा बिजली चोरी : विद्युत विभाग का बड़ा एक्शन,645 प्रकरण दर्ज, 5 मीटर रीडर बर्खास्त

दमोह lशहर में विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। विभाग की छापामार कार्रवाई के दौरान 322 मीटरों में शंटिंग एवं बायपास की घटनाएं पकड़ी गईं, वहीं 310 स्थानों पर सर्विस लाइन में कट लगाकर चोरी करने व अन्य अनियमितताएं पाई गईं।

विद्युत चोरी की इन घटनाओं को देखते हुए विभाग ने  कार्यवाही करते हुए अब तक कुल 645 विद्युत अनियमितता के प्रकरण दर्ज किए हैं। विभाग के अनुसार हर महीने औसतन 100 से 110 अनियमितता प्रकरण बनाए जा रहे हैं।

साठगांठ कर  अनियमितता कराने वाले मीटर रीडर्स पर बड़ी कार्यवाही

ऐसे मीटर रीडर जो उपभोक्‍ताओं को विधुत अनियमितता में बढावा दे रहे थे को चिन्हित कर विधुत विभाग ने नौकरी से बाहर का रास्‍ता दिखाया।
विद्युत विभाग ने इस कार्रवाई में बड़ी लापरवाही और साठगांठ करते हुए पाए गए पांच मीटर रीडर्स को बर्खास्त कर दिया ये मीटर रीडर उपभोक्ताओं को गलत लाभ पहुंचाने के लिए कम रीडिंग दर्ज कर रहे थे, जिससे उपभोक्ताओं को गर्मियों के महीनों में कम रीडिंग का बिल देकर उन्हें आगे के महीनों में बिल में लाभ मिलता था। विभाग द्वारा लापरवाही करने वाले अमित पटेल, अमान खान, शिवकांत प्‍यासी , दिलीप कुमार कनौजिया, दीपक उपाध्‍याय  को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया गया है।

स्मार्ट मीटर से आई पारदर्शिता

विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।
विधुत विभाग लगातार बिजली खपत में पारदर्शिता बनाए रखने में कार्यरत है जिनके यहां लंबे समय से खराब मीटर लगा है और रीडिंग खपत सही नहीं आ रही है ऐसे 4400 उपभोक्ताओं के मीटर बदलने की प्रक्रिया प्रगति पर है।
विभाग ने जानकारी दी कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को अब हर 30 दिन में नियमित बिल प्राप्त हो रहा है, जिससे बिलिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता आई है और बिजली चोरी पर भी अंकुश लगा है। यदि किसी विधुत  उपभोक्ता को स्मार्ट मीटर की रीडिंग  को पुराने मीटर  की रीडिंग से चेक कराना होता है तो चेक मीटर लगाकर रीडिंग का मिलान कराया जाता है अब तक दमोह शहर में 710 चेक मीटर लगाए जा चुके हैं
साथ ही, उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए दमोह शहर में मीटर टेस्टिंग लैब की सुविधा भी उपलब्ध है, जहां वे स्वयं उपस्थित होकर मीटर की सटीकता की जांच करवा सकते हैं।

कार्यपालन अभियंता एम.एल.साहू ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली की खपत को कम करने के लिए एनर्जी एफिशिएंट उपकरणों का उपयोग करें, जिससे न केवल उनके मासिक बिल कम होंगे, बल्कि ऊर्जा संरक्षण में भी योगदान मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu