कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया हरदौल फिल्म के पोस्टर का विमोचन : जल्द ही यह फिल्म विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जाएगी

दमोह lदमोह के सर्किट हाउस पर मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने हरदौल फिल्म के पोस्टर का विमोचन किया, दरअसल ओरछा के लाला हरदौल पर बनी फिल्म “हरदौल” के निर्माता निर्देशक रश्मि जेता और उनकी पूरी टीम की मौजूदगी में मंत्री प्रहलाद पटेल ने पोस्ट का विमोचन किया और फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीl
फिल्म के पहले भाग का विमोचन भी उनके कर कमल से हुआ था जिसे कई अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं फिल्म के अगले भाग के पोस्टर का विमोचन किया गया जल्दी यह फिल्म विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जाएगी, बुंदेलखंडी पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म,लाला हरदौल की कहानी पर आधारित है,यह फिल्म इतिहास में कारण वाद का विरोध करती है फिल्म के जरिए दर्शाया गया है कि जनश्रुतियां और परंपराएं भी इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं इतिहासकार भले ही ना माने पर लोगों द्वारा कही गई कहानियों में भी कुछ ना कुछ हकीकत और सच्चाई होती है इस फिल्म में मुख्य भूमिका में मनीष सोनी,जूही खुशी सोनी, आकांक्षा तोमर, रश्मि जेता,साक्षी गुप्ता,राहुल तिवारी नरेंद्र अठ्या है आज फिल्म के पोस्टर का विमोचन किया गया ।