केयर बाय कलेक्टर की मदद से राजेश और परिजनों का बना आयुष्मान कार्ड
(राजेश और उसके परिवार का पूर्व फ़ैमिली आईडी से डिलीट होने के कारण आयुष्मान की पात्रता सूची में नही आ रहा था)
जबलपुर विषम परिस्थितियो में केयर बाय कलेक्टर के व्हाट्सएप नंबर 7586970500 सहारा बन कर लोगों की मदद कर रहा है इसी तारतम्य में आर्थिक रुप से कमजोर राजेश मल्लाह जो डेंगू से पीड़ित होने के कारण सुख सागर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुआ किंतु आयुष्मान कार्ड ना होने के कारण इलाज और बिल की समस्या परिवार पर आ गई तो उन्होंने केयर बाय कलेक्टर में मैसेज किया जिसको देखकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने ई गवर्नेंस प्रबंधक चित्रांश त्रिपाठी को निर्देश दिया कि तत्काल आयुष्मान कार्ड बनाया जाए इसके फलस्वरुप 24 घंटे के अंदर राजेश मल्लाह का आयुष्मान कार्ड बनने से खुश होकर राजेश ने कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियो मे आपने जो संबंल दिया है मैं और मेरा परिवार बहुत बहुत धन्यवाद देता है।जैसा विदित है कि राजेश का नाम पूर्व फ़ैमिली आईडी से डिलीट होने के कारण आयुष्मान की पात्रता सूची में नही आ रहा था,राजेश के साथ साथ उसके परिजनो के भी आयुष्मान कार्ड बनवाए गए। जैसा कि विदित हो प्रतिदिवस आधार ,आयुष्मान या ऑनलाइन सेवा से सम्बंधित जटिल से जटिल समस्याओ का इस कार्यालय द्वारा लगातार निराकरण कर हितग्राहियों की मदद की जाती रही है।