केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की बैठक कल: जबलपुर सहित देश के 4 शहरों में झंडा दिवस का आयोजन
जबलपुर, यशभारत। केंंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल कल शनिवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक लेंगे। दरअसल जबलपुर सहित 4 शहरों को झंडा दिवस का आयोजन होना इसकी रूपरेखा बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री बैठक लेंगे।
मालूम हो कि केंद्रीय संस्कृति विभाग जबलपुर में 18 जून को झंडा दिवस पर भव्य आयोजन कर रहा है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल खुद इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए शनिवार 12 जून को प्रशासनिक बैठक लेंगे। सिर्फ यही नहीं 21 जून को योगा डे को लेकर भी यादगार आयोजन पर रणनीति बनाई जा रही है। ऐसे आयोजन के लिए देश के चार शहरों में जबलपुर को चुना गया है।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के करीबियों की माने तो देश में गोवा,मैसूर,जबलपुर और नागपुर में 18 जून को झंडा दिवस भव्यरूप में मनाने की तैयारी हो रही है। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय इसकी रूपरेखा तैयार कर रहा है। इसी तरह 21 जून को योगा डे को भी भव्य स्वरुप दिया जाएगा। बता दे कि शहर के निर्वाचित जनप्रतिधियों के साथ केंद्रीय मंत्री खुद जबलपुर में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।