*कुलपतियों को एनएसयूआई ने दिया “डरो मत” का मंत्र, कहा- एबीवीपी से हम आपकी रक्षा करेंगे*
जबलपुर यश भारत। मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया। विश्वविद्यालय में एबीवीपी के इस प्रदर्शन से प्रशासनिक अमला दहशत में है। वहीं छात्र संगठन एनएसयूआई ने शैक्षणिक कर्मचारियों को “डरो मत” का मंत्र दिया है। एनएसयूआई ने सभी कुलपति और शिक्षकों को आश्वासन दिया है कि अब एबीवीपी के गुंडों से हम आपकी रक्षा करेंगे।
मध्य प्रदेश एनएसयूआई मेडिकल विंग के पूर्व प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने कहा कि, ‘एनएसयूआई विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के अधिकारियों, शिक्षक और कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार की दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेगी किसी भी विश्वविद्यालय के कुलपति को एबीवीपी सत्ताधारी दल के गुंडों से डरने घबराने की जरूरत नहीं हैं। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आपको सुरक्षा मुहैया कराएंगे।’
रवि परमार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘ये झूठे मामा खुले मंच से गुंडों को जमीन में गाड़ने की बात करते हैं। तो मेडिकल यूनिवर्सिटी में कुलपति के साथ गाली गलौज और तोड़ फोड़ करने वाले एबीवीपी के गुंडों को कब जमीन में गाड़ेंगे। क्या उसके लिए जमीन कम पड़ गई।
परमार ने सत्ताधारी दल से जुड़े छात्र संगठन पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘अगर ABVP वाकई मेडिकल छात्र छात्राओं की समस्याओं के लिए लड़ाई लड़ना चाहती हैं तो चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बंगले पर पहुंच कर हंगामा और तोड़फोड़ करे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग को धमकी दे। यूनिवर्सिटी में गुंडागर्दी क्यों कर रहे हैं।’ परमार ने यह भी कहा कि यदि एबीवीपी में साहस है तो मंत्री सारंग के घर के बाहर प्रदर्शन करे ।।