भोपालमध्य प्रदेश
कुएं में डूबने से युवक की मौत,बोरदई ग्राम की घटना, पुलिस जांच में जुटी

सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले के डूंडा सिवनी थाना अंतर्गत बोरदई ग्राम के समीप बने कुएं में डूबने से युवक की मौत हो गए। जानकारी के अनुसार बोरदई ग्राम निवासीसद्दाम खान कुएं में नहाने गया था। और बाल्टी से पानी निकालते समय उसका पैर फिसल गया जिसके कारण वह कुएं में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलीस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कुएं से निकलवाकर पंचनामा कार्यवाही की और शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस घटना क्रम की जांच कर रही है। डूंडा सिवनी थाना प्रभारी किशोर बामनकर का कहना है कि सूचना मिली थी कि कुएं में दुबने से एक युवक की मौत हो गई है मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। साथ ही लोगो से अपील की जा रही है कि कुएं,तालाब,नदी एवं सरोवरों में नहाते समय सावधानी बरतें।