कुंडम में पिता की हत्या : सीने में कुल्हाड़ी से मारने के बाद 3 दिन घर में ही करता रहा इलाज, मौत हुई तो भागा गुजरात
जमीन बंटवारे को लेकर विवाद में कलियुगी बेटे ने की नृशंस हत्या, जांच जारी

जबलपुर यश भारत । कुंडम के खितौला ग्राम में जमीन बंटवारे को लेकर एक कलियुगी बेटे ने अपने ही पिता पर कुल्हाड़ी से वार कर लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद आरोपी तीन दिन तक अपने पिता का इलाज भी कर रहा था, ताकि किसी को पता ना चले। लेकिन जब पिता की दर्दनाक मौत हो गयी तो आरोपी गुजरात भाग गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, आरोपी बेटे को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
कुंडम थाना प्रभारी प्रताप सिंह मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत खितौला ग्राम का रहने वाला 60 वर्षीय ज्ञान सिंह पिता मान सिंह मसराम का अपने ही बेटे जय सिंह मसराम 27 साल से जमीन बंटवारा को लेकर काफ ी दिनों से विवाद चल रहा था । पिता जमीन का बंटवारा करने को तैयार नहीं था किंतु उसका पुत्र जय सिंह बंटवारा कराने में अड़ा हुआ था । इसी बात को लेकर 7 अगस्त की देर रात दोनों के बीच में जमकर विवाद हुआ । जिससे आरोपी बेटा अपना आपा खो बैठा और पिता के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसके बाद पिता की मौत हो गयी।
घर पर ही कर रहा था उपचार
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पुत्र वारदात को अंजाम देने के बाद पिता का उपचार घर में ही कर रहा था जहां पर उसकी बीती रात मौत हो गई पिता की मौत होने के बाद पुत्र घर से फ रार हो गया । इधर जब मोहल्ले के लोगों को इस घटना का पता चला तो आज सुबह से ही पीडि़त के घर काफ ी भीड़ जमा हो गई । मौजूद लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्यवाही कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए आरोपी पुत्र की सरगर्मी से तलाश करने में लगी हुई है ।
पिता का ही नहीं हुआ था बंटवारा
पुलिस ने बताया कि मृतक तीन भाई है, जिनके बीच में 12 एकड़ जमीन है। लेकिन उनका ही अभी तक बंटवारा नहीं हुआ था। इधर मृतक के दो बेटे है। लेकिन आरोपी बेटा बंटवारा के लिए अड़ा हुआ था। जिसके बाद बेटे ने इस नृशंस हत्याकांड को अंजाम दे डाला।