कुंडम में किसान के घर से नगदी 50 हजार और कीमती गहने चोरी : कुंदा तोड़क र दिया वारदात को अंजाम
जबलपुर, यशभारत। कुण्डम के पिपरिया में किसान के घर का ताला तोड़कर शातिर चोरों ने गेहूं के ड्रम में रखे नगदी पचास हजार रुपये और कीमती गहने पार कर, मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरेापियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि राजेश पटैल लोधी 44 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया ने पुलिस को बताया कि पटना हार खेत में परिवार सहित धान का रोपा लगाने चला गया था। रोपा लगाने के बाद अपने बेटे श्याम लाल पटैल के साथ घर वापस आया तो देखा वाजू वाले सामान भण्डारण करने वाले कमरे का दरवाजा खुला था। ताला टूटा हुआ था। बेटे श्यामलाल के साथ अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखा गेहंू का ड्रम का कुंदा टूटा था ड्रम में रखे नगदी 50 हजार रूपये एवं सोने की एक जोड़ी झुमकी, 3 लाकेट,चांदी की करधन, पायल, गायब थे । कोई अज्ञात चोर घर के दरवाजे का ताला कुंदा तोड़कर घर के अंदर घुसकर नगदी एवं सोने चांदी के जेवर चुरा ले गया।